नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एक ऑपरेशन शुरू किया है। जिसका नाम ऑपरेशन शील्ड है। कोरोना वायरस नामक महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को दिल्ली सरकार ने पहले ही सील कर दिया था। हालांकि अब कुछ और इलाकों को सील कर दिया गया है। जिसके बाद सील किए गए इलाकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।
जिन-जिन इलाकों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उन जगहों को कंटेनमेंट प्लान के दायरे में लाया जा रहा है। जिन इलाकों में कोरोना के कुछ संक्रमित मरीज मिलते हैं, उन इलाकों को सील करके कंटेनमेंट प्लान लागू कर दिया जाता है। सील किए गए इलाकों से न तो कोई अंदर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है।